fbpx

एकल अभिनय शिक्षण अधिगम प्रतिवेदन

 

 

 

दिनांक 21.8.24 के दिन ‘द् खेतान स्कूल’ में एकल अभिनय अधिगम गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का मख्ुय उद्देश्य विद्यार्थियर्थि ों में वाचन व श्रवण कौशल को विकसित करना था। इस गतिविधि के अतं र्गतर्ग प्रथम चरण मेंकक्षा चार के सभी विद्यार्थियर्थि ों को कुछ विषय दिए गए। सभी विद्यार्थियर्थि ों नेसफलता के सत्रूों को ध्यान मेंरखतेहुए कक्षा मेंएकल अभिनय का प्रस्ततीकरण ु सटीक उच्चारण, हाव-भाव व आत्मविश्वास के साथ किया।

 

 

 

प्रथम चरण के सभी प्रतिभागियों मेंसेद्वितीय चरण के लिए प्रत्येक वर्ग सेतीन-तीन विद्यार्थियर्थि ों का चयन किया गया। द्वितीय चरण के लिए चनुे गए चौबीस विद्यार्थियर्थि ों को पनु: कुछ विषय दिए गए, जिनका प्रस्ततीकरण ु उन्होंने पर्णूर्ण आत्म विश्वास के साथ अभिनयात्मक रूप में किया ।

अतिं म चरण मेंएकल अभिनय के लिए ‘स्वतंत्रता सेनानी’ विषय के अतं र्गतर्ग सभी विद्यार्थियर्थि ों ने पर्णूर्ण उत्साह व जोश के साथ मंच पर संवादों का प्रस्ततीकरण ु अभिनयात्मक शलै ी में किया। अतं मे निर्णायक मंडल के द्वारा तीन विद्यार्थियर्थि ों का चयन किया गया। इस प्रकार अधिगम शिक्षण गतिविधि सौहार्दपर्णूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Apply Now