हि दं ी परि योजना कार्य के अतं र्गतर्ग कक्षा 3 के वि द्यार्थी दि नांक 12 व 13 अक्टूबर 2024 के दि न चि ड़ि याघर भ्रमण के लि ए गए। जहाँ उन्होंने विभिन्न पशु और पक्षियों का अवलोकन और विश्लेषण किया। चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान विद्यार्थियर्थि ों नेकुछ प्रमखु प्रजातियाँ जसै े बड़े पखं वाले पक्षी, तीखी दृष्टि के लिए जानी जानेवाली काली चील, तोत,े हाथी, सफेद बाघ, बगं ाल टाइगर आदि जानवरों को करीब से देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।
विद्यार्थियर्थि ों ने चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान विभिन्न पश-ुपक्षियों की शारीरिक विशषेताओ,ं व्यवहार और आवास के बारे में उपलब्ध जानकारी को अपनी पस्तिुस्ति का में लिखा, जो कि उनके परियोजना कार्य में सहायक सिद्ध होगी। इस प्रकार चिड़ियाघर भ्रमण पश-ुपक्षियों के बारे में विस्तार पर्वू कर्व जानकारी हासिल करने में ज्ञानवर्द्धक और सहायक सिद्ध हुआ।